डूंगरपुर। स्व गेबिलाल जी धूलजी श्रीमाल के पुराने निवास जैन बोर्डिंग के पास यजमान प्रवीण गेबिलाल के सानिध्य में जड़िया श्रीमाल समाजजनो की ओर से सुबह श्री अनन्त की पूजा अर्चना कर व्रत किया।
भगवान अनन्त एवम समस्त देवताओं का आह्वान कर आचार्य मिनेश बालकृष्ण जोशी के मुखारबिंद से भगवान अनन्त की कथा का वाचन किया। मुकेश श्रीमाल पूर्व पार्षद ने जानकारी दी कि यह कथा पिछले 55 वर्षों से स्व श्री गेबिलाल परिवार द्वारा भगवान अनंत की कथा का आयोजन अपने पुराने निवास पर अनवरत किया जाता रहा है। समस्त समाजजनो द्वारा कथा का श्रवण कर भगवान की आरती कर प्रसाद अर्पण किया।कथा में गणेशलाल शंकरलालजी, मुकेश गेबिलाल,महेन्द्र श्रीमाल, गजेन्द्र श्रीमाल, जयंतीलाल कारीलालजी, सतीश गेबिलाल, चेतनलाल जवेरचंद जी, हितेन्द्र श्रीमाल, उत्त्पल श्रीमाल, भगवतीलाल रूपचंदजी, जिग्नेश श्रीमाल, मनोज श्रीमाल, वीरेंद्र कुमार,जयेश पुरषोत्तम, सुरेश रामचन्द्र , मयूर श्रीमाल एवं बबीता श्रीमाल उपस्थित होकर लाभ लिया।