डूँगरपुर शहर में चोरो ने एक सेनेटरी की दुकान को बनाया अपना निशाना ,हजारो रुपए का सेनेटरी का समान चोरी
डूंगरपुर|| जिले के कोतवाली थानान्तर्गत शहर की पुराना बस स्टैंड के पास चोरो ने एक सेनेटरी की दुकान को अपना निशाना बनाया है | दुकान से चोर हजारो रुपए का सेनेटरी का समान चोरी करके फरार हो गए | पुलिस के अनुसार शहर के पुराना बस स्टैंड के पास एक सेनेटरी की दुकान है | दुकान मालिक प्रवीण मेहता राखी के चलते 20 अगस्त को बेंगलोर चला गया था | इसी बीच 20 अगस्त की रात्री को चोरो ने सेनेटरी की दुकान को अपना निशाना बनाया | दुकान में घुसे 5 चोर दुकान में से सेनेटरी का हजारो रुपए का सामान चुरा कर ले गए | वही ये पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी केमरो में कैद हो गई | इधर 25 अगस्त आज जब दुकानदार अपनी दुकान पहुंचा तो उसे चोरी की वारदात का पता चला | इसके बाद दुकानदार ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो फुटेज में 5 चोर दिखाई दे रहे है | इसके बाद दुकानदार ने कोतवाली थाना पुलिस को सुचना दी ,सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानमालिक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया | वही पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरो की तलाश कर रही है |