डूंगरपुर के लक्ष्मण मैदान में चार दिवसीय 65वी जिला स्तरीय क्रिकेट व बास्केट बाल प्रतियोगिता का हुआ आगाज
डूंगरपुर। जिले में शिक्षा विभाग की ओर से शहर के लक्ष्मण मैदान में चार दिवसीय 65 वी जिला स्तरीय क्रिकेट व बास्केट बाल प्रतियोगिता का आज आगाज हुआ। उदघाटन समारोह की मुख्य अतिथि डूंगरपुर पंचायत समिति की प्रधान कांता कोटेड रही वही समारोह की अध्यक्षता तीरंदाजी कोच नरेश डामोर ने की। वही सीबीईओ हेमंत पंड्या कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि रहे। इस मौके पर सीबीईओ हेमंत पंड्या ने बताया की शिक्षा विभाग की ओर से क्रिकेट व बास्केट बोल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। चार दिनों तक चलने वाली खेलकूद प्रतियोगिता में क्रिकेट में 15 टीम व बास्केट बोल प्रतियोगिता में 13 टीम भाग ले रही है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रधान कांता कोटेड ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा की जीवन में शिक्षा के साथ खेलो का भी बड़ा महत्व है। खेलो से शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने खिलाडियों से प्रतियोगिता में खेल की भावना से खेल खेलने का आव्हान किया और कड़ी मेहनत करते हुए अपने स्कूल का नाम रोशन करने का आव्हान किया।