डूंगरपुर जिला प्रशासन की अभिनव पहल, रीट परीक्षार्थियों के आवागमन, ठहरने, भोजन की सुगमता व परीक्षा केन्द्र रूट, व्यवस्था सम्पर्क सूत्र चार्ट जारी
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देशन में डूंगरपुर जिला प्रशासन के द्वारा अभिनव पहल करते हुए रीट परीक्षा 2021 के परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्रों पर पहुंच, ठहरने और भोजन की सुगमता हेतु विशेष प्रयास करते हुए रीट परीक्षा 2021 परीक्षा केन्द्र रूट चार्ट तैयार जारी किया गया है। जिला कलक्टर ओला ने बताया कि रूट चार्ट में सभी दस ब्लॉक के 176 परीक्षा केन्द्रों तक बाहर से आने वाले परीक्षार्थी भी सुगमता से पहुंच सकें इस हेतु परीक्षा केन्द्रों को मार्क करते हुए, उसमें दूरी बताते हुए एवं मार्क द्वारा इंगित किया गया है रूट चार्ट जारी किया गया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान ने बताया कि इसमें प्रत्येक ब्लॉक के रूट चार्ट के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं के लिए सम्पर्क सूत्र का विस्तृत ब्यौरा दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्यके ब्लॉक के रूट चार्ट के साथ ही उस ब्लॉक के परीक्षा केन्द्र, वाहन प्रभारी, आवास व्यवस्था प्रभारी, भोजन उपलब्धता सम्पर्क सूत्र एवं अन्य प्रभारी एवं सहप्रभारी सम्पर्क सूत्रों की विस्तृत जानकारी दी गई है, इससे प्रत्येक परीक्षार्थी चाहे वो बाहर या दुरस्थ क्षेत्र से भी आये तो उसे किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इस हेतु जिला प्रशासन टीम के द्वारा यह विशेष प्रयास किये गय है। उन्होंने बताया कि इस रूट चार्ट को व्यापक स्तर पर विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे राज्य भर में प्रसारित किया गया है।