डूंगरपुर जिले की पुलिस ने पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाए वांछित व स्थायी अपराधियों की धरपकड अभियान में 100 वांछित व स्थायी वारंटियो को गिरफ्तार कर भिजवाया जेल
डूँगरपुर।। प्रदेश के डीजीपी की ओर से प्रदेशभर में वांछित व स्थायी अपराधियों की धरपकड अभियान के तहत डूंगरपुर जिले की पुलिस ने काफी सफलता हासिल की है | डूंगरपुर पुलिस ने जुलाई माह से शुरू हुए अभियान के तहत अभी तक 100 वांछित व स्थायी वारंटियो को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया है | डूंगरपुर एसपी सुधीर जोशी ने बताया की प्रदेश के डीजीपी की ओर से चलाये गए अभियान के तहत सालो से फरार चल रहे वांछित व स्थायी वारंटियो को पकड़ने में सफलता हासिल की है | उन्होंने बताया की अभी तक विभिन्न थाना पुलिस की ओर से 100 अपराधियों को पकड कर जेल भिजवाया गया है | उन्होंने बताया की इनमे कई बदमाश तो 20 से 22 साल से फरार चल रहे थे | उन्होंने बताया की डूंगरपुर में ज्यादातर मामले चेक अनादरण, चोरी, दुर्घटना, दुष्कर्म, गौवंश व अन्य धाराओं के है | एसपी जोशी ने बताया की अभियान जारी है और शेष वांछित व स्थायी वारंटियो को जल्द गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया गया है |