डूंगरपुर जिले के थाणा मेडिकल कॉलेज में थर्ड ईयर के छात्रों ने जूनियर सेकंड ईयर के एक छात्र की रैगिंग के नाम पर जमकर पिटाई की
डूंगरपुर। जिले के थाणा स्थित मेडिकल कॉलेज में बुधवार को रैगिंग का मामला सामना आया है। थर्ड ईयर के छात्रों ने जूनियर सेकंड ईयर के एक छात्र की रैगिंग के नाम पर जमकर पिटाई की। छात्रों की रैगिंग ओर पिटाई का दूसरे छात्रों ने वीडियो बना लिया। रैंगिंग के मामले को लेकर सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
दरअसल डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में इन दिनों सेकंड ईयर व फर्स्ट ईयर एमबीबीएस स्टूडेंट के एग्जाम चल रहे है। बुधवार दोपहर को परीक्षा के बाद छात्र बाहर निकले और कॉलेज परिसर के बाहर थड़ी पर खड़े थे। इसी दौरान थर्ड ईयर के कुछ छात्र वहां पर आए और जूनियर मयंक खराड़ी समेत अन्य छात्रों की रैगिंग शुरू कर दी। रैगिंग का विरोध करने पर सीनियर छात्रों ने मयंक के साथ लात-घुसो व लट्ठ से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान दूसरे जूनियर छात्रों ने बीच बचाव करते हुए छुड़वाने का प्रयास किया तो सीनियर छात्रों ने उनसे भी मारपीट की।
मारपीट के दौरान बीच बचाव करने आये थड़ी वाले कि थड़ी भी स्टूडेंट ने तोड़ दी। मारपीट की घटना को लेकर कुछ छात्रों ने वीडियो भी बना लिया। पिटाई के कारण मयंक को शरीर पर कई जगह चोंटे आई है। वही घटना के बाद सीनियर स्टूडेंट मोके से भाग गए। वहीं घटना को लेकर मयंक ने सीनियर छात्रों के खिलाफ सदर थाने में केस दर्ज करवाया है, जिस पर पुलिस जांच कर रही है।