डूंगरपुर जिले के नेशनल हाइवे पर अवैध वसूली के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर की टीम ने बड़ी कार्रवाई,सब इंस्पेक्टर, 1 गार्ड और 1 चालक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया
डूंगरपुर ll जिले के नेशनल हाइवे पर अवैध वसूली के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर की टीम ने बड़ी कार्रवाई की हैं। एसीबी की टीम ने हाइवे पर ट्रकों से अवैध वसूली करते डूंगरपुर परिवहन विभाग के एक सब इंस्पेक्टर, 1 गार्ड और 1 चालक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी ने उनके कब्जे से 1 लाख रुपये से ज्यादा की राशि भी बरामद की है। एसीबी उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया कि आज गुरुवार को कुछ ट्रक चालकों ने आकर रिपोर्ट दी कि वे दिल्ली से मुंबई के बीच चलते है। इस बीच उदयपुर से डूंगरपुर के बीच परिवहन विभाग की ओर से अवैध वसूली की जाती है। इस पर एसीबी के डीएसपी हेरंब जोशी के नेतृत्व में एक टीम तीनो ट्रक चालकों के साथ हाइवे पर निकली। तीनो टूक में एसीबी के एक-एक सिपाही को 200-200 रुपये देकर बैठाया गया।
ट्रक डूंगरपुर में बोखला घांटी पर पंहुचे तो यहां हाइवे पर खड़े होकर परिवहन विभाग की टीम अवैध वसूली कर रही थी। परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर व गार्ड ने 2 ट्रक चालकों से 200-200 रुपये ले लिए। इसके बाद पीछे से आ रही एसीबी के डीएसपी हेरंब जोशी ने वसूली कर रहे परिवहन विभाग के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद तौसिफ, गार्ड बंशीलाल, निजी चालक राकेश मीणा को हिरासत में ले लिया, जबकि एसीबी की कार्रवाई होते ही परिवहन विभाग का गार्ड इशाक मोहम्मद मौके से फरार हो गया।इसके बाद एसीबी की टीम ने गार्ड की तलाशी ली तो ट्रक चालकों से वसूले गए 200-200 रुपये बरामद कर लिए। एसीबी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों से कुल 1 लाख 11 हजार 400 रुपये की राशि बरामद की है। इसमे से कुछ राशि वाहन चालकों से चालान के रूप में लेना बताया गया है, फिलहाल एसीबी की टीम पकड़े गए परिवहन विभाग के एसआई, गार्ड व चालक को लेकर बिछीवाड़ा थाने में कार्रवाई कर रही है।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/p1N744fAHc0\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>