बीकानेर जिले के नोखा क्षेत्र में राजपूत समाज के लोगो पर हो रहे अत्याचार और आपराधिक घटनाओं के विरोध में डूंगरपुर जिले के राजपूत समाज के लोगो ने विरोध प्रदर्शन किया ।श्री प्रताप फाउंडेशन के बैनर तले राजपूत समाज के लोगो ने कलेक्ट्री के बाहर प्रदर्शन करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर व एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौपा। क्षत्रिय महासभा के महामंत्री भोपाल पंवार ने बताया कि 9 मार्च 2020 को नोखा शहर में पुलिस थाने के पास गाड़ी में बैठे राजपूत समाज के 2 युवकों को जिंदा जलाकर मार दिया गया वही 29 मार्च 2020 को शराब माफिया द्वारा मोरखाणा के बजरंग सिंह की हत्या कर दी गई। इसी प्रकार 17 जुलाई 2020 को पारवा गांव में जितेंद्र सिंह की चुनावी रंजिश के चलते हत्या कर दी गई। इन सभी ममलो में पुलिस द्वारा दोषोयो के खिलाफ सख्त कार्यवाही नही की गई जिसके चलते क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए। इसी के चलते हाल ही में 7 अक्टुबर को नोखा तहसील के हिमटसर गांव के पूर्व सरपंच ओर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मेघ सिंह पर भी दिन-दहाड़े बाजार में एक दर्जन से अधिक बदमाशो ने हमला बोल दिया जिसमे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। राजपूत समाज ने आरोप लगाया कि नोखा क्षेत्र में अपराधियों की पुलिस प्रशासन और राजनेताओं के साथ मिलीभगत है जिसके चलते वह बेखौफ होकर आए दिन अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिले के राजपूत समाज ने ज्ञापन के जरिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि नोखा क्षेत्र में राजपूत समाज के लोगों के खिलाफ हुई विभिन्न वारदातों में लिप्त अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।