डूंगरपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 22 अगस्त तक चले ”शुद्ध के लिए युद्ध” अभियान में लिए सेम्प्ल्स में से 7 सेम्पल पाए गए अवमानक, एडीएम कोर्ट में विभाग ने परिवाद किये प्रस्तुत
डूंगरपुर। जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 22 अगस्त तक चले शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में लिए गए सेम्प्ल्स की रिपोर्ट आ गई है | इन सेम्प्ल्स में से 7 ब्रांड के सेम्पल अवमानक पाए गए है | डूंगरपुर जिले के सीएमएचओ डॉ राजेश शर्मा ने बताया की विभाग की ओर से रक्षा बंधन पर्व को देखते हुए 22 अगस्त तक शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया गया था | इस दौरान खाद्य पदार्थो के सेम्पल लिए गए थे | इसमें से 7 सेम्पल अवमानक पाए गए है | उन्होंने बताया की जिसमें मैसर्स श्री स्वीट्स एवं नमकीन धनलक्ष्मी मार्केट सागवाडा,- मावे के पेडे, मेवाड दूध डेयरी पत्रकार कॉलोनी डूंगरपुर- दूध, मैसर्स रतलामी नमकीन एण्ड मिष्ठान भण्डार कलेक्ट्री के सामने डूंगरपुर- मावे के पेडे, श्री मेवाड दूध डेयरी एवं इन्टरप्राजेज गायत्री मार्केट आसपुर – दूध, मैसर्स मानव गारमेन्ट एच 73/ए इण्टस्टीयल एरिया डूंगरपुर- सोयाबीन तेल ;वागड ब्राण्ड, श्री जयअम्बे जोधपुर मिष्ठान भण्डार गोल चौराहा सागवाड़ा – फीका मावा, न्यू सती जोधपुर मिष्ठान भण्डार बिछिवाडा- मावे के पेडे के सेम्पल अवमानक पाए गए है | उन्होंने बताया की इन सभी फर्म के विरूद्ध न्याय निर्णय अधिकारी एवं अति.जिला कलक्टर डूंगरपुर में परिवाद प्रस्तुत किया गया। जिसमें एक्ट के तहत धारा 51 व 52 के तहत कार्यवाही की जाएगी।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/xDO50qB1CSw\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>