डूंगरपुर भाजपा नगर मण्डल द्वारा धूमधाम से मनाया गया भाजपा जिलाध्यक्ष का जन्मदिन,तपस मूक बघिर संस्थान में दिव्यांग बच्चो संग मनाया गया

On

डूंगरपुर।।भाजपा नगर मण्डल द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रभु पंडया के 58वे जन्मदिन को को बड़े यादगार तरीके से ओर धूमधाम के साथ तपस मूक बघिर संस्थान में दिव्यांग बच्चो के संग समय व्यतीत कर मनाया गया । तपस मूक बघिर संस्थान सभी उपस्थित जन का तिलक लगाकर तपस संस्थान द्वारा स्वागत किया गया । राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह के मुख्य आथित्य में अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष  प्रभु पंडया अति विशिष्ट अतिथि सभापति अमृत कलासुआ विशिष्ट अतिथि उपसभापति  सुदर्शन जैन भाजपा नगर अध्यक्ष दिलीप जैन विहिप अध्यक्ष  प्रकाश भट्ट संस्थान के पूरणमल शर्मा के आतिथ्य में कार्यक्रम शुरू हुआ ! सभी मंचासीन अतिथियों का नगर अध्यक्ष दिलीप जैन द्वारा माला पहनाकर व ओपरना ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया ! साथ ही जिलाध्यक्ष प्रभु पंडया का 58वा जन्मदिन मंचासीन अतिथियों द्वारा पगड़ी ओर शॉल ओढ़ाकर व 58 किलो की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया ! इसके बाद उपस्थित जिला महामंत्री धनपाल जैन जिलाउपाध्यक्ष नगिनलाल जैन प्रवीण श्रीमाल sc मोर्चा ब्रजेश वसीटा मुकेश यादव महिला मोर्चा ज्योति शर्मा युवा मोर्चा अमित टेलर जिग्नेश वैष्णव जय पंचाल सुमीत सुथार ओबीसी मोर्चा रमणलाल कलाल राजू पत्थर वाला पार्षद गण भाजपा के नगर पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओ द्वारा जिलाध्यक्ष प्रभु पंडया का पगड़ी पहनकर ओपरना ओढ़कर माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया । इसी के साथ पुनःडूंगरपुर नगर परिषद के स्वच्छता में 4152 निकायों ओर राजस्थान की 212 निकायों में नम्बर 1 आने पर 20 नवम्बर को दिल्ली में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाए ! ये सभी शहरवासियों के लिए गर्व की बात है इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए  सभापति अमृत कलासुआ का भी सभी मंचासीन अतिथियों ओर कार्यकर्ताओं द्वारा ओपरना ओढ़कर पगड़ी ओर माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया । इस दोहरी खुशी के लिए राज्यसभा सांसद  हर्षवर्धन सिंह और नगर अध्यक्ष दिलीप जैन भाजपा कार्यकर्ताओं संस्थान के दिव्यांग बच्चो व मंचासीन अतिथियों द्वारा प्रभु पंडया व अमृत कलासुआ का मुंह मीठा कराकर इस खुशी को जाहिर किया गया ।भव्य स्वागत समारोह के बाद स्वागत उदबोधन नगर अध्यक्ष दिलीप जैन द्वारा किया गया इसके बाद  हर्षवर्धन सिंह सभापति अमृत कलासुआ जिलाध्यक्ष प्रभु पंडया द्वारा उदबोधन में विचार व्यक्त किये । इस दोहरी खुशी के ऐतिहासिक कार्यक्रम में नगर मंडल द्वारा दीवाल घड़ी भी तपस संस्थान को भेंट की गई । राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह द्वारा राज्यसभा कोटे से 25 लाख रुपये तपस संस्थान के लिए घोषणा की गई व 11 हजार रुपये स्वयं द्वारा बच्चो के गरम कपड़ो के लिए भेंट किये गए ।

​इसके बाद प्रभु पंडया द्वारा केक काटकर तपस के दिव्यांग बच्चो को खिलाया गया व मिठाई खिलाकर सभी बच्चो का मुंह मीठा कराया गया व सभी कार्यकर्ताओं द्वारा एक दूसरे का मुह मीठा कराकर इस दोहरी खुशी को भव्य तरीके से मनाया गया ।आभार संस्थान के पूरणमल शर्मा द्वारा दिया गया व कार्यक्रम का संचालन नयन सुथार द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में शंकर श्रीमाल मुकेश नागदा रीटा कुंवर अजित नागदा नरेन्द्र आर्य किरणेश्वर चौबीसा जयेश लोधवरा मोहनलाल जैन भूपेश शर्मा भानु सेवक सूर्य सिंग राठौड़ नरेश यादव भावना राव धर्मिष्ठा श्रीमाल खुशिलाल भावसार मनोज सिंग रिषि दवे मणिलाल डामोर अंचला वसीटा नीलू रोत चिराग व्यास हितेश भावसार लक्ष्मी जैन मोतीलाल खटीक प्रवीण श्रीमाल डिम्पल फुमतिया पंकज नवकार दिनेश चौबीसा शंकर यादव महेंद्र यादव नानूलाल मोची गणेशलाल मोची लोकेश खटीक भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV