डूंगरपुर में कोरोना से 512 बच्चों के पॉजिटिव होने की खबर अफवाह; 72 दिनों से एक भी केस नहीं
डूंगरपुर। जिले में 512 बच्चों के पॉजिटिव होने की अफवाह फैली हुई। सोशल मीडिया पर इस तरह की कई खबरें वायरल हो रही हैं। डूंगरपुर ही नहीं राजस्थान के किसी जिले में ऐसे हालात नहीं हैं। डूंगरपुर जिले में एक साथ 512 बच्चों के संक्रमित होने की खबर से लोग डर गए। ऐसे में फेक न्यूज ने लोगों में डर पैदा कर दिया। इस खबर का प्रिंट शॉट लोग शेयरकरने लगे। फेक्ट को चेक किया तो यह केवल अफवाह निकली। CMHO डॉ. राजेश शर्मा को भेजा। उन्होंने कहा कि 26 जून के बाद से जिले में एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया है। यह पूरी तरह फेक है। CMHO ने कहा कि लोग भ्रामक खबरों पर ध्यान नहीं दें और कोरोना गाइड लाइन का पूरा पालन करें।CMHO डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद डूंगरपुर जिला ढाई महीने से सुरक्षित है। जिले में 72 दिनों से एक भी पॉजिटिव केस नहीं है। कोरोना की तीसरी लहर की संभावना विशेषज्ञों की ओर से जताई गई है, इसलिए सभी को सावधान रहने की जरूरत है। सरकार की गाइड लाइन की पालना करते हुए जिलेभर में वैक्सीनेशन को लेकर महाभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अब तक 8 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लग चुकी है।