डूंगरपुर शहर की गेपसागर की पाल पर बीती रात आया करीब 15 फीट लंबा अजगर, बन्यजीव प्रेमी युवाओ ने रेस्क्यू कर उदयविलास के जंगल मे किया मुक्त
डूंगरपुर।। शहर के प्रमुख मार्ग गेपसागर की पाल पर बीती रात एक बड़ा अजगर दिखने से हड़कंप मच गया। गेपसागर की पाल पर पोस्ट आफिस के पास अजगर दिखने की खबर मिलते ही मौके पर लोगो ओर राहगीरों की भीड़ जुट गई। इस दौरान मोके से गुजर रहे वन्यजीव प्रेमी हेमेंद्र दर्जी, योगेश चौहान, सूरज बन्ना ओर किशन सिंह भी वहां पहुंचे और पहले लोगो को एक तरफ किया । इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद युवाओ ने करीब 15 फिट लंबे अजगर को रेस्क्यू किया। इसके बाद युवाओ ने रेस्क्यू किये गए अजगर को उदय विलास पैलेस से सटे जंगल में सुरक्षित मुक्त किया।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/zptuyaebE-w\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>