डूंगरपुरll जिले के सदर थाना क्षेत्र के तीजवड़ स्थित एक होटल में तोड़फोड़ ओर लूटपाट के मामले में चार आरोपियों को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। वारदात के बाद से आरोपियों छुपते भाग रहे थे, जिन्हें पुलिस ने गुजरात के मेहसाणा से दबोच लिया। सदर थानाधिकारी हजारीलाल मीणा ने बताया कि 1 सितंबर को तीजवड़ स्थित होटल पाल लेम्बरवाड़ा में तोड़फोड़ व लूटपाट की घटना हुई थी। होटल संचालक रेखा रोत निवासी तीजवड़ ने केस दर्ज करवाया था, जिसमें कावाराम परमार उर्फ नाथूलाल, देवा उर्फ देवेंद्र, जीवा व अन्य साथियो पर होटल पर आकर धमकिया देना और फिर रात में आकर तोड़कर व 52 हजार रुपये लूटकर ले जाने का मामला दर्ज करवाया था। वारदात के बाद से पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही थी। थानाधिकारी हजारीलाल ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी बांसवाड़ा, आनंदपुरी, आसपुर, मोवाई, बिछीवाड़ा ओर फिर गुजरात के मेहसाणा भागते फिर रहे थे। इस दौरान पुलिस को आरोपियों के मेहसाणा में होने की पुख्ता सूचना मिली, जिस पर टीम ने घेरा डालकर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में सुभाष कटारा निवासी करमेला, कालू कटारा निवासी तीजवड, राहुल कटारा निवासी तीजवड़ व रविंद्र कटारा निवासी करमेला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर तोड़फोड़ व लूटपाट की वारदात करना कबूल कर लिया है। वहीं पुलिस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।