दिल्ली-अहमदाबाद के बीच 350 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी बुलेट ट्रैन, 950 किमी का 17 घंटे का सफर 3 घंटे में होगा पूरा – डूंगरपुर के नाम 23 किमी दूर खेरवाड़ा में बनेगा स्टेशन

On

नेशनल हाई स्पीड रैल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने दिया प्रजेंटेशन

डूंगरपुर। केंद्र सरकार की हरी झंडी मिली और सबकुछ ठीक रहा तो दिल्ली से अहमदाबाद के बीच 350 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली जापानी टेक्नॉलोजी की बुलेट ट्रैन डूंगरपुर से होकर गुजरेगी। इस बुलेट ट्रेन से दिल्ली से अहमदाबाद के बीच 950 किलोमीटर का सड़क का सफर 3 घंटे में ही पूरा हो जाएगा, जबकि बुलेट ट्रेन का डूंगरपुर स्टेशन 23 किमी दूर खेरवाड़ा में बनेगा।नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के संयुक्त महाप्रबंधक मार्तण्डसिंह राठौड़ व एडीएम कृष्णपालसिंह चौहान की मौजूदगी में दिल्ली-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर परियोजना का प्रदर्शन किया गया। राजमाता विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम में आयोजित प्रदर्शन में संयुक्त महाप्रबंधक मार्तण्डसिंह राठौड़ ने बताया कि दिल्ली से अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर करीब 886 किमी लंबा होगा। बुलेट ट्रेन की अधिकतम स्पीड 350 किमी प्रति घंटा होगी, जबकि औसत गति 250 किमी प्रति घंटा रहेगी। बुलेट ट्रेन जमीन से 10 से 15 मीटर ऊंचे एलिवेटेड ट्रैक पर दौड़ेगी, जिससे जमीन पर किसी तरह का जानमाल का खतरा भी नहीं रहेगा और न ही लोगों के आवाजाही या फिर किसी तरह की दूसरी परेशानी आएगी। बुलेट ट्रेन का बनने वाले इस ट्रैक की चौड़ाई करीब 17.5 मीटर होगी। वहीं पिल्लरों पर ट्रेक होने से लोग इसके नीचे से आवाजाही भी कर सकेंगे।

दिल्ली से अहमदाबाद के बीच यह 15 स्टेशन होंगे, डूंगरपुर भी होगा स्टेशन

दिल्ली से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन दौड़ेगी तो 15 स्टेशन पर रुकेगी। इसमें डूंगरपुर स्टेशन भी होगा जो डूंगरपुर जिला मुख्यालय से 23 किमी दूर खेरवाड़ा में बनेगा। इसके अलावा दिल्ली स्टेशन, मानेसर, बीडब्ल्यूएल/रेवाड़ी स्टेशन, बहरोड़, जयपुर, अजमेर, विजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, हिम्मतनगर, गांधीनगर और अहमदाबाद स्टेशन होंगे।

दिल्ली-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर पर एक नजर

1. ट्रैक की लंबाई- 886 किमी

2. ट्रैक का प्रकार: हाई टेक्नोलॉजी एलिवेटेड

3. स्टेशनों की कुल संख्या- 154. स्पीड: 350 किमी प्रति घंटा

4. औसत स्पीड: 250 किमी प्रति घंटा

कितने राज्यो से गुजरेगी:

4 राज्य (दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात) 7. जिलो की संख्या: 15 ( दिल्ली, दक्षिण पश्चिम दिल्ली, गुड़गांव, रेवाड़ी, अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, अरावली, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद) 8. प्रभावित गांवों व कस्बो की संख्या: 4729. ट्रेक गेज: 1435 मिमी10. ट्रैन की क्षमता: 750 किमी11. कुल भूमि की आवश्यकता: 1733.55 हैक्टेयर- परियोजना की सबसे ज्यादा लंबाई राजस्थान मेंबुलेट ट्रेन परियोजना की सबसे ज्यादा लंबाई राजस्थान में 657.95 किमी होगी। राजस्थान में बुलेट ट्रेन 7 जिलो से होकर गुजरेगी। जिसमें अलवर में 34.71 किमी, जयपुर में 194.58 किमी, अजमेर में 107.97 किमी, भीलवाड़ा में 85.57 किमी, चितौड़गढ़ में 79.73 किमी, उदयपुर में 123.29 किमी व डूंगरपुर में 32.10 किमी लंबाई होगी। इसके अलावा दिल्ली मव 4.06 किमी, हरियाणा में 78.22 किमी, गुजरात मे 127.88 किमी की लंबाई का ट्रैक बनेगा।

-राजस्थान में कुल 335 गांव होंगे प्रभावित

बुलेट ट्रेन का ट्रैक बनने से राजस्थान में 7 जिलो में कुल 335 गांव प्रभावित होंगे। इसमें अलवर में 19, जयपुर मव 113, अजमेर में 47, भीलवाड़ा में 34, चित्तौड़गढ़ में 48, उदयपुर में 58, डूंगरपुर में 16 गांव प्रभावित होंगे, जिनकी जमीन ट्रैक निर्माण में आएगी।

– बुलेट ट्रेन की डूंगरपुर पर नजर

1. तहसील- बिछीवाड़ा तहसील से गुजरेगी

2. जिले में प्रभावित गांव: 16 (पालवड़ा, भुवाली, गरदुना, शिशोद, पाल बोखला, संचिया, कनबा, बरोठी, नवागांव, गेहूवाड़ा, बिछीवाड़ा, धामोद, हसियावास, हिंगोड़ी, खेरापाल, डेडली)

3. जिले में कुल लंबाई: 32.99 किमी

4. आवश्यक भूमि: 52.534 हैक्टेयर (698 भूखंड)

5. निजी भूमि की जरूरत: 48.052 हैक्टेयर (615 निजी भूखंड)

6. सरकारी जमीन: 4.482 हेक्टेयर (83 सरकारी भूखण्ड)

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV