मुंबई स्थित रेडिसन ब्लू में आयोजित मिस एंड मिसेज ब्लीसफुल इंडिया शो मे प्रतिभागी के रूप में हिस्सा लिया 24 फाइनलिस्ट मैं अपनी जगह बनाई अलग अलग जगह से काफी मॉडल के बीच कंपटीशन बेहद कठिन एवं मुश्किल था एवं 4 दिन की ग्रूमिंग एवं टैलेंट एक्टिविटी में आगे रहकर अपने आप को टॉप फाइनल में जगह बरकरार रख *मिसेज वाइब्रेंट ब्लीसफुल इंडिया * का खिताब अपने नाम किया, साथ ही क्राउन, शेष से नवाजी गई शो मे सेलिब्रिटी हीरोइन प्रीति झंगियानी, अर्शी खान , अनूप जलोटा, जसलीन माथारूू , पायल घोष एव डॉ सुनीता झा मौजूद रहे थे साथ ही दीपिका पारगी ने बताया नीलकंठ इवेंट द्वारा आयोजित मिस्टर मिस मैसेज डूंगरपुर में *मिसेज फर्स्ट रनर अप डूंगरपुर का खिताब भी जीता था , ब्लीसफुल इंडिया द्वारा मुझे सेलेक्ट करने पर मैं आयोजक डॉक्टर सुष्मिता झा का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहती हूं और साथ ही मेरे साथ मेरे परिवार को भी धन्यवाद देना चाहती हो जो मुझे हर पल आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं, मेरी सफलता का राज मेरे पति है जो मुझे हर पल साथ रहकर सहयोग देते हैं मैं फैशन और मॉडलिंग में अपने आप को और आगे ले जाना चाहती हूं मैं अपने शहर एवं परिवार का मान बढ़ाना चाहती हूं.