डूंगरपुर ।। जिले की कोतवाली थानान्तर्गत शहर की क़स्बा चोकी के सामने कुछ दुरी पर ही दो दुकानों में चोरी का मामला सामने आया है | बीती रात छत के रास्ते दोनों के दरवाजे तोडकर घुसे चोर हजारो की नगदी चुरा कर ले गए | पुलिस के अनुसार शहर के कानेरा पोल पर कस्बा चोकी के सामने कुछ दुरी पर बीती रात चोरो ने छत के रास्ते से घुसकर दरवाजा तोड़ते हुए एक मेडिकल शॉप को अपना निशाना बनाया और मेडिकल शॉप से 4 हजार की नगदी चुरा कर ले गए| वही इसके साथ ही पास में ही एक स्टेशनरी शोप को भी चोरो ने निशाना बनाया और स्टेशनरी शॉप से 10 हजार की नगदी चुराकर ले गए | सुबह दुकान आने पर चोरी की वारदात का पता चला | दुकान मालिको की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए मामला दर्ज किया | वही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/Fmbd_eqdOxc\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>