डूंगरपुर नगरपरिषद की ओर से नगरपरिषद परिसर में प्रशासन शहरो के संग अभियान का आगाज हुआ | इस दौरान उदघाटन समारोह के मुख्य जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला रहे | वही कार्यक्रम में एसपी सुधीर जोशी, सभापति अमृतलाल कलासुआ और आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित सहित सभी पार्षद मौजूद रहे | कार्यक्रम में कलेक्टर सुरेश कुमार ओला सहित अन्य अतिथियों ने 90ए, स्टेट ग्रांट और नामान्तरण के कुल 300 पट्टो का वितरण लाभान्वितो को किया | इस मौके पर लम्बे समय से पट्टो का इन्तजार कर रहे लोगो को पट्टे मिलने की ख़ुशी उनके चेहरों पर साफ़ दिखाई दे रही थी | इस दौरान जिला कलेक्टर ने सरकार की ओर से शुरू किये गए प्रशासन शहरो के संग अभियान के तहत लगने वाले शिविरों में होने वाले कार्यो की जानकारी लोगो की दी | उन्होंने शहर वासियों से नगरपरिषद में लगाए जाने वाले शिविरों में आकर लाभ उठाने का आव्हान किया |