डूंगरपुर।। नगरपरिषद की ओर से आज नगरपरिषद सभागार में कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह आयोजित हुआ | समारोह के मुख्य अतिथि सभापति अमृतलाल कलासुआ रहे वही समारोह में नगरपरिषद आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित व जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अमृतलाल कलाल भी मौजूद रहे | समारोह में नगरपरिषद की ओर से कोरोना काल में सेवाए देने वाले स्काउट गाइड के 50 गाइड्स का सम्मान किया गया | इस मौके पर अतिथियो ने समारोह को संबोधित किया |
अपने संबोधन में सभापति कलासुआ ने कहा की कोरोना महामारी में पुलिस,डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ के साथ स्काउट गाइड ने कोरोना वारियर्स की भूमिका में काम किया | उन्होंने कहा की स्काउट गाइड हमेशा से ही मानवता की सेवा में समर्पित रहा है और ऐसे में नगरपरिषद ऐसे सेवाभावी स्काउट गाइड का सम्मान कर खुद को गौरान्वित महसूस कर रही है | इस मौके पर अन्य अतिथियों ने भी समारोह को संबोधित करते हुए कोरोना वारियर्स की तरह काम करने वाले स्काउट गाइड की सेवा भावना की सराहना की |