नया तालाब में सरकारी भवन के लिए आरक्षित भूमि पर नव सृजित गामडी अहाडा तहसील भवन निर्माण की मांग
डूंगरपुर।। जिले के गामडी अहाडा पंचायत के फला नया तालाब के ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलेक्टर को नवसृजित गामडी तहसील के भवन निर्माण के सम्बन्ध में ज्ञापन सौपा | ज्ञापन में ग्रामीणों ने नया तालाब में सरकारी भवन के लिए आरक्षित भूमि पर नव सृजित गामडी अहाडा तहसील के भवन की निर्माण की मांग की | इस मौके पर ग्रामीणों ने बताया की सरकार की ओर से गामडी अहाडा को तहसील बनाया गया है | गामडी अहाडा पंचायत के नया तालाब में पंचायत की ओर से सरकारी भवन निर्माण के लिए 9 बीघा जमीन मेन रोड पर आरक्षित कर रखी है | उक्त भूमि पर किसी भी प्रकार का कब्जा व आपत्ति भी नहीं है | वही मेन रोड पर भूमि पर तहसील का भवन बनने पर ग्रामीणों को आने-जाने में भी सुविधा होगी | ऐसे में ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर उक्त भूमि पर गामडी अहाडा तहसील के नए भवन के निर्माण की मांग की है |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/cdIyi-cQg-g\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>