डूंगरपुर ।। जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने नवजीवन योजना के तहत जिला कार्यसमिति की बैठक ली | कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में सामजिक न्याय एव अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अशोक शर्मा, शिक्षा विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे | बैठक में सामजिक न्याय एव अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अशोक शर्मा ने बताया की नवजीवन योजना में करवाए गए सर्वे में जिले में 734 परिवार चिन्हित किये है | उन्होंने बताया इन परिवारों के एक हजार 63 बच्चे शिक्षा से वंचित है | जिस पर कलेक्टर ने योजना में चयनित परिवारों के शिक्षा से वंचित बच्चो को स्कूलों से जोड़ने के निर्देश दिए | वही योजना के तहत इन परिवारों में से स्व रोजगार के लिए प्रशिक्षण के लिए इच्छुक सदस्यों को प्रशिक्षण दिए जाने और ऋण दिलाने की भी व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के निर्देश अधिकारियो को दिए |