डूंगरपुर ll नगर परिषद द्वारा शहर के वार्ड 28 में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का आज लोकार्पण हुआ। राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह ओर सभापति अमृत कलासुआ ने पट्टिका अनावरण कर 25 लाख रुपये की लागत से बने भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि डूंगरपुर शहर की जनता ने लगातार 7वी बार बीजेपी का बोर्ड बनाकर विकास को चुना है। उन्होंने कहा कि पिछले 7 बोर्ड की तरह वर्तमान में भी सभापति अमृत कलासुआ के नेतृत्व में शहर के विकास के नए आयाम स्थापित किये जाएंगे। समारोह को संबोधित करते हुए सभापति कलासुआ ने कहा कि नगर परिषद ने शहरवासियों की सहूलियत के लिए हर वार्ड में सामुदायिक भवन बनवाए है। इन भवनों को मामूली शुल्क लेकर वार्ड वासियो को विभिन्न कार्यक्रमों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इस दौरान सभापति ने नगर परिषद के गौ संरक्षण अभियान की जानकारी दी और शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने में सहयोग करने की अपील भी की।