डूँगरपुर ।। प्रदेश के पंचायतीराज विभाग की शासन सचिव मंजू राजपाल डूंगरपुर जिले के दौरे पर है | अपने दौरे के दौरान शासन सचिव मंजू राजपाल ने जिला कलेक्टर सुरेश के साथ बैठक करते हुए पंचायत राज विभाग की योजनाओ की प्रगति के बारे में जानकारी ली। वही राजपाल इसके बाद पंचायत प्रशिक्षण केंद्र में पैसा कानून विषयक डूंगरपुर, बांसवाडा और राजसमंद जिलों के संदर्भ ट्राई ट्रेनर्स के तीन दिवसीय प्रशिक्षण में शामिल हुई। प्रशिक्षण में इंदिरा गांधी पंचायत राज संस्था की निदेशक निर्मला मीना और जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजली राजोरिया भी मौजूद रही | प्रशिक्षण में डूंगरपुर जिला परिषद सीईओ अंजली राजोरिया ने प्रशिक्षण में शामिल संभागियो को पेसा एक्ट के उद्देश्यों की जानकारी दी | वही इस मौके पर पंचायतीराज विभाग की शासन सचिव मंजू राजपाल ने प्रशिक्षण को संबोधित किया | अपने संबोधन में शासन सचिव मंजू राजपाल ने कहा की टीएसपी क्षेत्र में पेसा एक्ट के तहत ग्राम पंचायतों को अतिरिक्त अधिकार दिए गये है जो अब प्रधान से वार्ड पंच सभी को जानकारी में होने चाहिए । राजपाल ने कहा कि डूंगरपुर जनजाति जिला है और ऐसे में पेसा एक्ट के बारे में जानकारी आमजन तक पहुचाने की जरूरत है। ऐसे में शासन सचिव मंजू राजपाल ने प्रशिक्षण में शामिल विभागिय अधिकारी, कार्मिक व एनजीओ के प्रतिनिधियो को पेसा एक्ट के बारे में आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/zb2HJtr8bqA\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>