डूंगरपुर | महात्मा गांधी नरेगा योजना, आवास योजना, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक 04 अक्टूबर सोमवार को प्रातः 11.00 बजे जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला परिषद के ईडीपी हॉल में आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजली राजोरिया ने बताया कि बैठक में महात्मा गांधी नरेगा योजना, आवासीय योजनाएं, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, महात्मा गांधी जनभागीदारी विकास येाजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), स्व-विवेक जिला विकास योजना, सांसदध्मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूबर्न मिशन योजना, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर नरेगा, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास में दर्ज लम्बित प्रकरणों पर चर्चा एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान के अन्तर्गत पट्टा अभियान, मनरेगा, पीएमएवाई स्वच्छ भारत मिशन एवं अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि एसएफसी, एफएससी की प्रगति, अनटाईड फण्ड, आंगनवाड़ी केन्द्र भवन निर्माण, किसान सेवा केन्द्र, विलेज मास्टर प्लान एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान की प्रगति पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बैठक में नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होने के निर्देश प्रदान किये है।