पंचायत प्रशिक्षण केंद्र में पेसा एक्ट को लेकर चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आज हुआ समापन
डूंगरपुर|| जिले में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की ओर से शहर के हाउसिंग बोर्ड स्थित पंचायत प्रशिक्षण केंद्र में पेसा एक्ट को लेकर चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आज समापन हो गया | जिला परिषद सीईओ अंजली राजोरिया समापन की मुख्य अतिथि रही | तीन दिनों तक चले प्रशिक्षण में डूंगरपुर, बांसवाडा और राजसमंद जिलों के संदर्भ ट्राई ट्रेनर्स ने भाग लिया | इस मौके पर जिला परिषद सीईओ अंजली राजोरिया ने प्रशिक्षण के समापन सत्र को संबोधित किया
|
उन्होंने कहा की टीएसपी क्षेत्र में पेसा एक्ट के तहत ग्राम पंचायतों को अतिरिक्त अधिकार दिए गये है | साथ ही अधिनियम में आदिवासियों को ऐसे कई अधिकार दिए है जिनकी लोगो को जानकारी हो तो वे गाँव के हित में लिए जाने वाले निर्णयों में शामिल हो सकते है | ऐसे में उन्होंने कहा की तीन दिनों तक चले प्रशिक्षण में आपको को पेसा एक्ट की एक-एक जानकारी दी गई है | सीईओ राजोरिया ने कार्मिको से प्रशिक्षण के बाद अपने-अपने जिलो में जाकर पेसा एक्ट के बारे में आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए |