डूंगरपुरll ज़िले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पीएम केयर फंड से मिले ऑक्सिजन प्लांट का आज लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ | इस मौके पर राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह ने ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया | इस दौरान जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, सभापति अमृत कलासुआ, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ श्रीकांत असावा और अधीक्षक डॉ महेंद्र डामोर मौजूद रहे | समारोह को राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह ने संबोधित भी किया | अपने संबोधन में राज्यसभा सांसद ने कहा कि कोरोना काल में बड़ी संख्या में हुई जनहानि का दोहरान नही हो इसके लिए ऑक्सिजन प्लांट की बड़ी भूमिका रहेगी। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर परिषद सभापति अमृत कलासुआ ने कहा कि डूंगरपुर में कोविड नियंत्रण को लेकर काफी प्रभावी काम हुआ है और केंद्र सरकार के प्रयासों से दो नए ऑक्सिजन प्लांट मिले है जिसमें एक आज शुरू हो गया है वही दूसरा भी जल्द काम शुरू कर देगा। कलासुआ ने कहा कि नगर परिषद की और से भी एक ऑक्सिजन संयंत्र स्थापित किया जा रहा है जिसका लाभ जल्द मिलने लगेगा । कार्यक्रम में जिला कलेक्टर सुरेश ओला, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ श्रीकांत असावा व अधीक्षक डॉ महेंद्र डामोर ने कोविड नियंत्रण की तैयारियो के बारे में जानकारी दी।