पुलिस ने बादीघाटी गांव में दबिश देकर एक मकान से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की
डूंगरपुर ।।जिले की पुलिस की स्पेशल टीम ने आज सुबह दोवड़ा थाना क्षेत्र के बादीघाटी गांव में दबिश देकर एक मकान से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की है। वही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। डीएसटी के प्रभारी सीआई दिलीपदान चारण ने बताया कि मुखबिर के जरिये बादीघाटी गांव के एक मकान में अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री होने की सूचना मिली थी। जिस पर डीएसटी की टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी। इस दौरान एक मकान में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भरी हुई थी। जिस पर डीएसटी ने मौके से 300 डेटोनेटर व 200 जिलेटिन की छडे जब्त की वही आरोपी थावरा परमार को डिटेन किया। वही इसके बाद विस्फोटक सामग्री व आरोपी को दोवड़ा थाना पुलिस के सुपुर्द किया। इधर दोवड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। कार्रवाई टीम मे हेडकांस्टेबल नवीन कुमार, कॉनिस्टबल महावीर,मुकेश,यशपालसिंह, चालक पंकज मौजूद रहे ।