पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड थर्ड भर्ती में चयनित अभ्यर्थियो ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा
डूंगरपुर ll जिले में पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड थर्ड भर्ती में चयनित अभ्यर्थियो ने भर्ती के तहत काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण कर आज ही नियुक्ति आदेश जारी करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया | वही एडीएम को ज्ञापन सौपा | इस मौके पर पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड थर्ड भर्ती में चयनित अभ्यर्थियो ने बताया की माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने 28 अगस्त को आदेश जारी कर 3 सितम्बर को प्रदेश के सभी जिलो में काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण कर उसी दिन नियुक्ति दिए जाने के निर्देश दिए थे | जिसके बाद प्रदेश के अन्य सभी जिलो में रिक्त विद्यालयों की सूचि एवं वरीयता जारी कर दी गई है लेकिन डूंगरपुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मामले में लापरवाही बरती गई और रिक्त विद्यालयों की सूचि एवं वरीयता जारी नहीं की गई है | ऐसे में चयनित अभ्यर्थियो ने एडीएम को ज्ञापन देकर भर्ती के तहत काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण कर आज ही नियुक्ति आदेश जारी करने की मांग की है |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/QSbr_yiGRMM\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>