पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की जन्म जयंती , यूथ कांग्रेस की ओर से दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता
डूंगरपुर।। जिले में पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की जन्म जयंती पर यूथ कांग्रेस की ओर से गुरुवार को मझोला गाँव में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हुआ। यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने प्रतियोगिता का आगाज किया | प्रतियोगिता में वॉलीबॉल की 41 और कबड्डी की 19 टीमें भाग ले रही है। वही तीरंदाजी में 50 से ज्यादा तीरंदाज निशाना साधेंगे। इधर इस मौके पर आयोजित प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा, बिछीवाडा प्रधान देवराम रोत मौजूद रहे | इस दौरान यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा नेकहा कि गांवों में खिलाड़ियों की कमी नहीं है, लेकिन इन खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर आगे लाने की जरूरत है और इसके लिए राज्य सरकार कई तरह के प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेलों में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मैडल हासिल कर देश का नाम रोशन किया उसी तरह हर खिलाड़ी अपना लक्ष्य तय कर ले और फिर आने खेल को खेले। उन्होंने खिलाड़ियों को नशे से दूर रहते हुए अच्छे खानपान और खेलो पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया।