पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का आज हुआ समापन
डूंगरपुर।। जिले में पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में यूथ कांग्रेस की ओर से मझोला गाँव में शुरू हुई दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन हो गया | समापन समारोह के मुख्य अतिथि यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा रहे | समारोह में बिछीवाडा प्रधान देवराम रोत भी शामिल हुए | समापन समारोह में अतिथियों ने वॉलीबाल, कबड्डी व तीरंदाजी प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाली टीमो व खिलाडियों को नगद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया | जिसमे वॉलीबाल व कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता को 21 हजार व उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए का नगद पुरुस्कार दिया गया | वही तीरंदाजी में प्रथम रहने वाले खिलाडी को 15 हजार, द्वितीय को 10 और तृतीय स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को 7 हजार रूपये का नगद पुरूस्कार दिया गया | वही इस मौके पर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश घोघरा ने समापन समारोह को संबोधित किया | इस दौरान उन्होंने के खिलाडियों को जीवन में खेल का महत्व बताया और सरकार की ओर से खेलो व खिलाडियों के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी | वही खेलो के माध्यम से डूंगरपुर जिले व प्रदेश का नाम रोशन करने का आव्हान किया |