पैसा कानून को लेकर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की आज दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ
डूंगरपुर।। जिला मुख्यालय पर हाउसिंग बोर्ड स्थित पंचायत प्रशिक्षण केंद्र मे पैसा कानून को लेकर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की आज दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ।
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की ओर से पंचायत प्रशिक्षण केंद्र में शुरू हुई कार्यशाला में पंचायत प्रशिक्षण केंद्र की प्रभारी रेखा गौड़, उप जिला प्रमुख सुरता परमार ओर जिला परिषद सदस्यों सहित पंचायतीराज से जुड़े 5 विभागों के अधिकारी भाग ले रहे है। कार्यशाला के उदघाटन समरोह में प्रशिक्षण केंद्र की प्रभारी रेखा गौड़ ने अनुसूचित क्षेत्र में पैसा कानून का महत्व बताते हुए कानून को धरातल पर लागू करने की बात कही ।
रेखा गौड़ ने कहा कि जनप्रतिनिधि ओर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में आदिवासियों को पैसा कानून की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक करें। वही इस मौके पर उप जिला प्रमुख सुरता परमार ने कहा कि जनजागरूकता कार्यक्रमो में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाकर पैसा कानून की जानकारी घर-घर तक पहुचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि पैसा कानून में आदिवासियों को बहुत सारे अधिकार दिए गए है जिसकी जानकारी उन्हें होनी चाहिए। दो दिन तक चलने वाली कार्यशाला का समापन कल होगा।