पोहरी खातुरात पीएचसी के डॉक्टर व स्टाफ नर्स एपीओ,पीएचसी के बाहर हुए प्रसव के मामले में हुई कार्यवाही
डूंगरपुर।। जिले की पोहरी खातुरात पीएचसी के डॉक्टर व स्टाफ के नदारद मिलने के चलते पीएचसी के बाहर हुए प्रसव के मामले में डूंगरपुर सीएमएचओ ने बड़ा एक्शन लिया है | जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देश पर पीएचसी के डॉक्टर व स्टाफ नर्स को सीएमएचओ डॉ राजेश शर्मा ने एपीओ कर दिया है | वही गार्ड को सेवा से बर्खास्त कर दिया है | डूंगरपुर सीएमएचओ डॉ राजेश शर्मा ने बताया की 25 अगस्त को प्रसव पीड़ा के चलते डोल कुंजेला निवासी लक्ष्मी रोत सुबह 8 बजकर 10 मिनिट पर पोहरी खातुरात पीएचसी पहुंचे थे लेकिन पीएचसी पर डॉक्टर व अन्य स्टाफ नदारद था वही गार्ड ने उनको अंदर घुसने नहीं दिया था | इसी बीच दर्द से तड़पती लक्ष्मी रोत ने अस्पताल के सामने ही जमीन पर ही एक बच्ची को जन्म दिया था । इस दौरान महिला की सास व बड़ी सास ने उसकी डिलेवरी करवाई थी। मामले में पोहरी खातुरात पीएचसी के डॉक्टर विनीत पुनिया व स्टाफ नर्स की लापरवाही के चलते कलेक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ राजेश शर्मा ने दोनों एपीओ कर दिया है वही अस्पताल के गार्ड को सेवा से बर्खास्त कर दिया है | साथ ही पुरे मामले की जांच एडिशनल सीएमएचओ को दी गई है |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/dqc2VRkupok\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>