डूंगरपुर।। जिले के कृषि विभाग व जिला प्रशासन की ओर से जिला परिषद सभागार में एडीएम कृष्णपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में राजस्थान कृषि प्रसंस्करण कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना 2019 एवं प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की बैठक आयोजित हुई | बैठक में योजनाओं से जुडे अधिकारी, प्रगतिशील कृषकव उद्यमी शामिल हुए | बैठक में बैठक में क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक, कृषि विपणन विभाग उदयपुर संजीव पण्ड्या ने राजस्थान सरकार कृषि प्रसंस्करण कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन निति 2019 के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने राज्य में कृषि उद्योगों के स्थापना, व्यापार के संचालन राज्य सरकार ने कृषि निर्यात निति 2019 के तहत विद्युत प्रभार, सौर उर्जा संयंत्र, गुणवत्ता प्रमाणीकरण परियोजना रिपोर्ट तैयार करना , कौशल विकास प्रशिक्षण, शोध एवं विकास एवं सर्वे एवं अध्ययन के लिए प्रोत्साहन एवं सहायता के लिए अनुदान स्वीकृत प्रक्रिया के बारे में बताया | उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत खाद्य प्रसंस्करण में सुक्ष्म उद्यमों के विकास के लिए भारत सरकार द्वारा अनुदान के बारे में जानकारी दी। बैठक में उपखण्ड अधिकारी डूंगरपुर , कृषि विभाग के उप निदेशक, गौरीशंकर कटारा, सहायक निदेशक, परेश पण्ड्या, प्रगतिशील किसान एवं जिले के उद्यमी उपस्थित रहे।