प्रभारी मंत्री राजेन्द्र यादव ने जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियो की ली बैठक
डूंगरपुर ।। जिला प्रभारी मंत्री राजेन्द्र यादव बुधवार को डूंगरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर है | अपने दौरे के दौरान प्रभारी मंत्री राजेन्द्र यादव ने जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियो की बैठक लेते हुए विभागीय योजनाओं को प्रगति की समीक्षा की | बैठक में डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा, जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे | बैठक में प्रभारी मंत्री यादव ने विभागवार योजनाओ व विकास कार्यो की प्रगति जानकारी लेते हुए अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए | बैठक में प्रभारी मंत्री यादव ने 2 अक्टूबर से शुरू हो रहे प्रशासन गाँवों के संग अभियान को लेकर अधिकारियो से चर्चा की |
इस दौरान उन्होंने कहा की ये अभियान मुख्यमंत्री का महत्वाकांशी अभियान है इसके लिए उन्होंने अधिकारियो को अभियान से पहले उसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश देते हुए अभियान के तहत लगने वाले शिविरों में आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए | साथ ही उन्होंने कोरोना संक्रमण के तहत शिविरों में कोरोना गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के भी निर्देश अधिकारियो को दिए | इधर बैठक में प्रभारी मंत्री राजेन्द्र यादव ने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की मनरेगा सहित अन्य योजना, बिजली, पानी, सिंचाई, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों की योजनाओ की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियो को योजनाओं के प्रभावी मोनिटरिंग व योजनाओं को लाभ पात्र व्यक्ति को दिलाने के निर्देश दिए |