प्रशासन गांवों की संग अभियान 02 अक्टूबर से प्रारंभ , ग्राम पंचायतवार शिविर आयोजन कार्यक्रम जारी

On

डूंगरपुर ll जिले में 2 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 का ग्राम पंचायत वार शिविर आयोजन कार्यक्रम जारी कर दिया है।जारी कार्यक्रम के अनुसार 02 अक्टूबर को ग्राम पंचायत खेरवाड़ा, पालमाण्डव, जेठाणा, बरोठी, पारडा दरियाटी व सिलोही, 04 अक्टूबर को ग्राम पंचायत पाल देवल, आंतरी, खडगदा, कांठडी, बांसिया, गामडी अहाडा, पचलासा छोटा, दरीयाटी एवं सेमलिया घाटा, सुजातलाई व धमात फला, 05 अक्टूबर को ग्राम पंचायत बलवाड़ा, धावडी, भासौर, पाडली गुजेश्वर, भेहणा, पुनावाडा, रातडिया व सांसरपुर, 06 अक्टूबर को ग्राम पंचायत मेताली, कहारी, ओड, नांदली सागोरा, चाडोली, जेलाणा, नांदली अहाडा, नाई बस्ती बडगामा, जसेला व मेवडा में शिविरों को आयोजन किया जाएगा।

इसी क्रम में 08 अक्टूबर को ग्राम पंचायत टाडी ओबरी, सरोदा, थाम का तालाब, करोली, डंूगरसारण, जुई तलाई, मनपुर व धम्बोला, 11 अक्टूबर को ग्राम पंचायत मझोला, नरणियां, ठाकरडा, गोल, वाणिया तालाब, छापी, निठाउवा, ढुण्डी, भैसरा छोटा, पाडला हाडलिया व चारवाड़ा, 12 अक्टूबर को ग्राम पंचायत माडा, सत्तु, भीलुडा, गडा वाटेश्वर, बिलपन, सेण्डोला, फोफली बोर, फलातेड व सांकरसी, 14 अक्टूबर कोे ग्राम पंचायत भाटपुर, लोलकपुर, आरा व कंुआ में शिविर आयोजित किये जायेंगे।

इसी प्रकार 18 अक्टूबर को ग्राम पंचायत देवल खास, रागेला, वरदा, बेडा, लिखतिया पंचाकुण्डी, रामसौर, किशनपुर व झौंथरी, 19 अक्टूबर को ग्राम पंचायत पीठ व धोधरा, 20 अक्टूबर को ग्राम पंचायत पीपलादा, वलोता, गोवाडी, मेवाडा धनगांव, गलियाकोट, नारेली व बोडीगामा बडा, 21 अक्टूबर को ग्राम पंचायत सुरपुर, खेमपुर, ओबरी, बनकोडा, सीमलवाड़ा, शिसोद, डंूगर, झौसावा, फावटा व गडा पट्टा पीठ, 22 अक्टूबर को ग्राम पंचायत माथुगामडा खास, रघुनाथपुरा, वरसिंगपुर, रामगढ, डोल कंुजेला, रामपुर मेवाडा, सागोट, गुन्दलारा, नादिया, सुराता व पादरडी, 25 अक्टूबर कोे ग्राम पंचायत गोकुलपुरा, दामडी, सेमलिया पंड्या, लीलवासा, लिखी बडी, मोदर भचडिया खास, कसारिया व गड गोकल, 26 अक्टूबर को ग्राम पंचायत गामडी देवल, पास वस्सी, करीयाणा, माल, झिंझवा, उदडिया, गडा मेडतिया व चौकी, 27 अक्टूबर को ग्राम पंचायत सामलिया, भीलवा पंचेला, लिखतिया, सतीरामपुर, देवसोमनाथ, नयागांव, वसुन्धर छोटी, गंधवापाल, वीरपुर व साकोदरा, 28 अक्टूबर को ग्राम पंचायत थाणा, कोलखण्डा खास, पादरा, पंुजपुर, डंूका, आमझरा, चिखली, बाबा की बार, केसरपुरा व करहरमाता एवं 29 अक्टूबर को गडा मोरैया, सवगढ, वगेरी, वाडा गोडिया, गोरादा, शरम, सालेडा, भेमई, सुखा पादर व वैंजा में शिविर आयोजित किये जायेंगे।

जारी कार्यक्रम के अनुसार इसी क्रम में 01 नवम्बर को ग्राम पंचायत माथुगामडा पाल, पारडामोरू, कोकापुर, भेवडी, बांकडा, ओडा बडा, जोगपुर, रणोली व रामसौर जुना, 02 नवम्बर को ग्राम पंचायत गुमानपुरा, माण्डवा, टामटिया, माण्डेला उपली, साबली, गरीयता, बिजावाडा व पोहरी खातुरात, 03 नवम्बर को ग्राम पंचायत पारडाथुर, कनबा, भाडगा व निठाउवा, 08 नवम्बर को ग्राम पंचायत सरथुना, झालुकंुआ व माना का देव, 09 नवम्बर को ग्राम पंचायत खेडा कच्छवासा, बैयाणा, अम्बाडा (गलियाकोट), रोडा, संचिया, काब्जा, चितरी व खरवरखुणिया, 10 नवम्बर को ग्राम पंचायत सिंदडी खेरवाडा, फलोज, गामडा ब्राम्हणिया, पारडा इतीवार, सादडिया, तलैया, भेखरेड, बावडी, लिम्बडिया, भण्डारी व कवालियादरा, 11 नवम्बर को ग्राम पंचायत भटवाडा, पुनाली, वणोरी, महिपालपुरा, गामडी व बोरमाता, 12 नवम्बर को ग्राम पंचायत को चक महुडी, दोवडा, दिवडा बडा (गलियाकोट), खेडा आसपुर, बलवनिया, मालमाथा, राठडी, मोदरा दोलतपुरा व भीण्डा, 15 नवम्बर को ग्राम पंचायत बिलडी, डोजा, बुचिया बडा, देवला, झलाप, पांच महुडी, रीछा, बडगामा, गडा जसराजपुर, घोडापला व माण्डली में शिविर आयोजित किये जायेंगे।

इसी प्रकार 16 नवम्बर को ग्राम पंचायत रोहनवाडा, घटाउ, घोटाद, अमृतिया, बोडामली, गलन्दर, तालोरा व अम्बाडा, 17 नवम्बर को ग्राम पंचायत सुन्दरपुर, भोजाता का ओडा, कराडा, सीथल, लाम्बाभाटडा, कोचरी, झाखरी व रतनपुरा, 18 नवम्बर को ग्राम पंचायत कांकरादरा, पांतली, बरबुदनिया, गलियाणा, मेदला, नवलश्याम, दोलपुरा, शिशोट, छाणी व रास्ता, 22 नवम्बर को ग्राम पंचायत उपरगांव, सेलज, पारडा सरोदा, खुदरडा, खरपेडा, गेड, लोडावल, जोरावरपुरा व उपला रास्ता, 23 नवम्बर को ग्राम पंचायत नन्दौड, पोहरी पटेलान, पालवडा, ओडवाडिया, करावाडा, बिछीवाडा, म्याला व माला खोलडा, 24 नवम्बर को ग्राम पंचायत खेमारू, हथाई, डेचा, इन्दौडा, जोरावरपुरा, बोखला, वालाई, बोडामली व सेरावाडा, 25 नवम्बर को ग्राम पंचायत बोरी, हिराता, पाडवा, चुण्डावाडा व माल, 26 नवम्बर को ग्राम पंचायत पगारा, आसेला, माण्डव, रायकी, बेडसा, कनबा, पाल निठाउवा, बेण व नागरिया पंचेला, 29 नवम्बर को ग्राम पंचायत विराट, झरनी व झलाई, बटका फला, कोलखण्डा, सकानी, भादर, पालीसोडा, मुंगेड एवं 30 नवम्बर को ग्राम पंचायत वागदरी, वसी, गडा झुमजी, कतिसौर, घुवेड, आसियाबाव, पचलासा छोटा व भचडिया में शिविर आयोजित किये जायेंगे।

इसी प्रकार 01 दिसम्बर को ग्राम पंचायत घुघरा, पारडा मेहता (गलियाकोट), टोकवासा, खजूरी व साबला, 02 दिसम्बर को ग्राम पंचायत दिवडा छोटा (गलियाकोट), हडमतिया, पालगामडी, मोवाई, नेगाला, धामोद व बोडीगामा छोटा, 03 दिसम्बर को ग्राम पंचायत महुडी, सैलोता, पालपादर व खानन, 06 दिसम्बर को ग्राम पंचायत वासुआ, पादरडी बडी, धनेला, सोलज, व वमासा, 07 दिसम्बर को ग्राम पंचायत विकासनगर, पीपलागंुज, खलील, लेम्बाता व गडावेजणिया, 08 दिसम्बर को ग्राम पंचायत गैंजी, डैयाणा (गलियाकोट), गणेशपुर व भोडन का वेला, 09 दिसम्बर को ग्राम पंचायत रेटा, लिम्बडी (गलियाकोट) व सुरजगांव (गलियाकोट), 10 दिसम्बर को ग्राम पंचायत उटियां, बडगामा, मसाणा व मेतला, 13 दिसम्बर को ग्राम पंचायत गामडी देवकी, बडलिया व वणवासा, 14 दिसम्बर को ग्राम पंचायत काहेला, नेपालपुरा, बोसी व नोखना, 15 दिसम्बर को ग्राम पंचायत घाटा का गांव (गलियाकोट), आसपुर व पाटनपुरा तथा 16 दिसम्बर को ग्राम पंचायत बडौदा व झरीयाणा में शिविर आयोजित किये जायेंगे।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV