प्री डीएलएड परीक्षा में 23 हजार 360 स्टूडेंट ने दिया इम्तिहान, 1039 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित
डूंगरपुर। शिक्षक बनने के लिए आयोजित प्री डीएलएड परीक्षा मंगलवार को जिलेभर में शांतिपूर्ण संपन्न हुई। जिले में 153 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में 23 हजार 360 परीक्षार्थी शामिल हुए ओर 1039 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे। परीक्षा में किसी भी तरह की कोई आपत्तिजनक वस्तु भी नहीं मिली।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्री डीएलएड परीक्षा को लेकर डूंगरपुर जिले में 24 हजार 399 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा को लेकर जिले में 153 केंद्र बनाएं गए थे। प्रत्येक परीक्षार्थी को उसके गांव या आसपास ही परीक्षा केंद्र दिया गया था। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू हुई, लेकिन इससे आधे घंटे पहले ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। शाम करीब 5 बजे परीक्षा पूरी हो गई। परीक्षा के दौरान कोविड गाइड लाइन का भी पूरा ख्याल रखा गया। परीक्षा केंद्र पर इस बार एक कमरे में केवल 15 परीक्षार्थियों को ही बैठाया गया ताकि परीक्षार्थियों में सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परीक्षा के दौरान उड़न दस्तों द्वारा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण भी किया गया, लेकिन कहीं भी कोई नकल का मामला नहीं मिला। परीक्षा में जिले से 23 हजार 360 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं 1039 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस तरह जिले में परीक्षा देने वालो का आंकड़ा 95.17 प्रतिशत रहा। सीडीईओ ने बताया कि जिलेभर में परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।