डूंगरपुर।। जिले में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र संगठन की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। शहर के शहीद पार्क पर नेहरू युवा केन्द्र के युवा एकत्रित हुए इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभापति अमृत कलासुआ व नेहरू युवा केन्द्र के जिला संयोजक प्रदीप कुमार सहित युवाओ ने शहीद स्मारक पर आजादी के लिए बलिदान देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें नमन किया।
वही इसके बाद सभापति अमृत कलासुआ ने युवाओं से शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहकर देश और समाज की सेवा में योगदान देने को कहा। वही इस मौके पर सभापति ने युवाओं को फिट इंडिया फ्रीडम रन की शपथ भी दिलाई। इधर इसके बाद शहीद पार्क से सभापति ने हरी झंडी दिखाकर फिट इंडिया फ्रीडम रन को रवाना किया। फिट इंडिया फ्रीडम रन शहीद पार्क से रवाना होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होकर कलेक्ट्रेट पहुंची जहां पर युवाओ ने संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर व महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।