डूंगरपुर।। जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के वासुआ गाँव के बरसाती नाले में लापता किशोरी का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई | पुलिस के अनुसार चौरासी थाना क्षेत्र के सुराता गाँव निवासी 17 वर्षीय किशोरी 10 सितम्बर को अपनी बहिन के साथ रात को सोई थी | इस दौरान सुबह जब परिजन उठे तो किशोरी घर से लापता थी | जिस पर 11 सितम्बर को पुरे दिन परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा | इधर आज सुबह वासुआ गाँव के बरसाती नाले की झाड़ियो में एक किशोरी का शव पड़ा हुआ था | सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका की पहचान सुराता निवासी किशोरी के रूप में की | जिस पर परिजन भी वहा पहुंचे | इधर नाले के पास एक लावारिस बाइक भी पुलिस को मिली | वही पुलिस ने शव को मौके से उठवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया | इधर मृतका के परिजनों ने वासुआ गाँव के एक युवक पर किशोरी का अपहरण कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है | फिलहाल पुलिस पुरे मामले की जांच में जुटी है |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/XjCF7VcJ-Uc\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>