बाइक सवार युवक के साथ हुई लूट के मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों को आज सागवाडा कोर्ट में पेश किया
डूंगरपुर।। जिले की दोवडा थाना पुलिस ने 19 अगस्त को पुनाली में बाइक सवार युवक के साथ हुई लूट के मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों को आज सागवाडा कोर्ट में पेश किया | जहा से कोर्ट ने दो आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर व दो आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए है | दोवडा थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया की 19 अगस्त को खलील निवासी राजेश यादव के साथ पुनाली गाँव के पास दो बाइक पर चार बदमाश उसके पास से दो महंगे मोबाइल, बेग, हेलमेट व पर्स लूट कर फरार हो गए थे | पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी | वही कल पुलिस ने मामले में रणसागर निवासी अविनाश परमार, दिलीप डिन्डोर निवासी बिलडी, जितेन्द्र गमेती निवासी भुवाली और अखिल रोत निवासी भिंडा को गिरफ्तार किया था | इधर गिरफ्तार चारो आरोपियों को आज सागवाडा कोर्ट में पेश किया जहा से कोर्ट ने दिलीप डिन्डोर व अविनाश परमार को जेल भेजने के आदेश दिए है वही जितेन्द्र व अखिल को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है |