बारिश के चलते बिगड़े हालातो से सबक लेते हुए , राजस्व व नगरपरिषद की संयुक्त टीम ने डूंगरपुर शहर का किया दौरा
डूंगरपुर।। प्रदेश के कई शहरो में बारिश के चलते बिगड़े हालातो से सबक लेते हुए डूंगरपुर जिला कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व व नगरपरिषद की संयुक्त टीम ने डूंगरपुर शहर का दौरा करते हुआ आज जल आवक मार्गो के निरीक्षण के साथ जिन कॉलोनीयो में बारिश में पानी भरता है वहा का निरीक्षण किया | जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने निर्देश पर एडीएम कृष्णपाल सिंह व उनकी टीम व नगरपरिषद आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित व उनकी टीम ने शहर की गेपसागर झील, साबेला तालाब, सुनेरिया तालाब व पातेला तालाब के जल आवक मार्गो को निरीक्षण किया | इस दौरान जिन जगहों पर जल आवक मार्ग बाधित थे वहा पर एडीएम कृष्णपाल सिंह ने नगरपरिषद को जाल आवक मार्ग की साफ-सफाई के निर्देश दिए | वही निरीक्षण के दौरान कई जगर नालो पर अवैध अतिक्रमण भी पाया गया जिस पर एडीएम ने उन अवैध अतिक्रमणों को हटाने के निर्देश नगरपरिषद को दिए है | वही जहा पर नालो को चौड़ा करने की आवश्यकता है वहा के प्रस्ताव बनाकर प्रशासन को भिजवाने के भी निर्देश दिए है |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/HjXFqq_dFeI\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>