बार एसोसियेशन के पदाधिकारियो ने सरकार की नीति के अनुरूप अभी तक भूखंड आवंटित नहीं के विरोध में प्रदर्शन
डूंगरपुर। जिले के बार एसोसियेशन के पदाधिकारी आज कलेक्ट्रेट पहुंचे जहा पर वकीलों ने सरकार की नीति के अनुरूप अभी तक भूखंड आवंटित नहीं के विरोध में प्रदर्शन किया | वही जिला कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौपा | इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हितेंद्र पटेल के नेतृत्व में अधिवक्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और राज्य सरकार के नीतिगत निर्णय के अनुरूप भूखण्ड आवंटन में देरी को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर सुरेश कुमार से मिला और बताया कि 2 जुलाई 2013 को राज्य सरकार ने अधिवक्ताओ को भूखण्ड दिलानें की नीति पारित की थी। इसी नीति के तहत कई जिलों में अधिवक्ताओं को भूखण्ड आवंटित किए जा चुके है। डूंगरपुर के अधिवक्ताओ ने भूखण्ड आवंटन की नगर परिषद से रखी थी। इसी मांग को देखते हुए नगर परिषद डूंगरपुर ने स्वायत शासन विभाग से 10 जुलाई 2019 को मार्गदर्शन मांगा था। बावजूद इसके अभी तक भी अधिवक्ताओ को भूखण्ड आवंटित नही किये गए। ऐसे में बार एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन देकर भूखंड आवंटन किये जाने की मांग की है |