फाइल फोटो
जयपुर।। आखिरकार राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल का रास्ता साफ हो गया है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो जुलाई महीने में ही राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल हो जाएगा. मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही जिला अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी जाएगी। अब सवाल यह है कि मंत्रिमंडल के नामों को फाइनल करने के लिए अजय माकन जयपुर आएंगे या फिर एक-दो दिनों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली जाते हैं. इन दोनों में से किसी एक नेता की सक्रियता से यह संदेश चला जाएगा कि मंत्रिमंडल विस्तार जुलाई में किस तारीख को हो रहा है।मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल में नए नाम जोड़ने पर कुछ नामों की परफॉर्मेंस के आधार पर छुट्टी भी हो सकती है. इस बात की भी संभावना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व्यापक फेरबदल कर नए चेहरों को मौका दें. मास्टर भंवरलाल मेघवाल केनिधन के बाद मंत्रिमंडल में एक दलित नेता के तौर पर जगह खाली है
फाइल फोटो
ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दलित विधायकों में से परसराम मोरदिया गोविंद मेघवाल या मंजू मेघवाल में से किसी को मंत्री बनाए. गुर्जर और महिला चेहरे के तौर पर शकुंतला रावत को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है जबकि वर्तमान में राज्य मंत्री के तौर पर दलित महिला नेता ममता भूपेश को प्रमोट किया जा सकता है. इसके अलावा आदिवासी क्षेत्र से महेंद्रजीत सिंह मालवीय और शेखावाटी से ब्राह्मण चेहरे के तौर पर राजकुमार शर्मा का नाम भी चर्चाओं में है।