डूंगरपुर।। जिले के बेणेश्वरधाम पर बेणेश्वर विकास बोर्ड की पहली बैठक महंत अच्युतानंद महाराज की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में डूंगरपुर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, बांसवाड़ा जिला कलेक्टर अंकित कुमार साहित मंदिर ट्रस्ट के सदस्य ओर विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। गुरुवार को बेणेश्वर धाम के श्री ब्रह्मा मंदिर में आयोजित हुई इस बैठक में बेणेश्वर त्रिवेणी जलसँगम टापू के बढ़ रहे कटाव पर चिंता जताई गई। वही मास्टर प्लान के साथ रिंगवाल निर्माण, सड़क, नदी घाटों व मंदिर पहुच मार्गो एवम टापू पर स्वच्छता बनाये रखने पर मंथन किया । बैठक में डूंगरपुर जिला कलेक्टर ने अब तक बेणेश्वर धाम हुए विभिन्न निर्माण कार्यो पर चर्चा करते हुए सम्बधित विभाग और ठेकेदार को समय रहते सभी कार्य पूर्ण करने पर पाबन्द किया। बैठक में मौजूद स्थानीय लोगो से कलक्टर ने बेणेश्वर धाम के सौन्दरकर्ण ओर विकास के बिन्दुओ पर राय ली । वही बैठक की अध्यक्षता कर रहे पीठाधीश्वर महंत अच्युतानंद महाराज ने सभी को जिम्दारियों के साथ संगठित होकर बेणेश्वर धाम के विकास में सहयोग देने की बात कही।