डूंगरपुर।। जिले के बिछीवाडा थाना क्षेत्र के बोखला गाँव में लापता महिला का शव कुए में मिलने पर सनसनी फ़ैल गई | पुलिस के अनुसार बोखला निवासी 30 वर्षीय संगीता 2 सितम्बर को सुबह से अपने घर से निकली थी और तब से लापता थी जिसकी परिजनों ने काफी तलाश की | लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी | इधर आज गाँव के एक कुए में महिला का शव तैरता हुआ दिखाई दिया | जिस पर मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई | वही सुचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया | इसके बाद पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया | इधर मोर्चरी पहुंचे पीहर पक्ष ने मौत पर संदेह जताया है | फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/ACx7De-UiCI\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>