डूंगरपुर।। जिला भाजपा के सशक्त बूथ अभियान के तहत आज शहर के दशहरा मैदान स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया | अभियान के जिला प्रभारी हेमराज मीणा कार्यशाला के मुख्य अतिथि रहे | कार्यशाला में जिला संगठन प्रभारी जिनेन्द्र शास्त्री, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभू पंड्या व सभापति अमृत कलासुआ सहित जिला संगठन व मंडलो के पदाधिकारियों ने भाग लिया | कार्यशाला में अभियान प्रभारी हेमराज मीणा ने सशक्त बूथ अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए बूथ को मजबूत करने का आव्हान किया | वही कार्यशाला में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जीत की रणनीति पर चर्चा करने के साथ चुनावों तक विस्तारक चयन करने और नए मंडलो के गठन की योजना पर भी चर्चा की गई |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/-atxvN4vzYs\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>