डूंगरपुर ।। जिले में भारतीय किसान संघ ने किसानो की विभिन्न समस्याओं व मांगो को लेकर आज कलेक्ट्रेट के बाहर धरना देते हुए प्रदर्शन किया | वही मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा | इस मौके पर किसान नेताओं ने कहा की डूंगरपुर जिले में इस बार औसत की आधी से भी कम बारिश हुई है जिसकी वजह से फसलें खराब हो गई है, वहीं आने वाले समय में पानी की भी भारी किल्लत होगी। किसानों ने राज्य सरकार से डूंगरपुर जिले में अकाल घोषित करने के साथ फसल खराबे का मुआवजा देने, कृषि के बिजली बिलों में दी जाने वाली एक हजार रुपये की रियायत को खातों में ना भेज कर सीधे बिल में समायोजित करने, कृषि उत्पादों का सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर खरीद सुनिश्चित करने, प्रत्येक तहसील स्तर पर खरीद केंद्र खोलने और प्रशासन गांव के संग अभियान मैं काश्तकारों की भूमि संबंधी समस्याओं के प्राथमिकता से निस्तारण करने की मांग की है।