भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से लूटपाट के मामले में गिरफ्तार 2 आरोपियों को डूंगरपुर कोर्ट में पेश किया,कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया
डूंगरपुर ।। जिले की दोवडा थाना पुलिस ने ढाई महीने पहले भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से लूटपाट के मामले में कल गिरफ्तार 2 आरोपियों को आज डूंगरपुर कोर्ट में पेश किया | जहा से कोर्ट ने दोनों आरोपिओ को जेल भेज दिया है | दोवड़ा थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि 26 जून को भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी प्रदीपसिंह राणावत व हरफूलसिंह जाट निवासी चणालिया भीलवाड़ा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि 23 जून को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से लोन की किश्तें वसूली के लिए पगारा में इंद्रा देवी के घर गए थे। वहां से निकलने पर रास्ते में 2 बाइक पर 4 बदमाश मिले और मारपीट करते हुए पर्स लूट लिया, जिसमें 10 हजार रुपये की नगदी ओर जरूरी दस्तावेज थे। वारदात के बाद पुलिस ने मामले में जांच करते हुए तीन आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर लिया था। वारदात में लिप्त आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने कल आरोपी गोविंद कटारा निवासी केसरपुरा व प्रवीण उर्फ बंटी परमार निवासी केसरपुरा को गिरफ्तार किया था । इधर गिरफ्तार दोनों आरोपियों को आज डूंगरपुर कोर्ट में पेश किया जहा से कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/8ZHFaUe3AaI\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>