मिडिया की स्वतंत्रता को दबाने का प्रयास कर रही है केन्द्र सरकार -एडिटर एंड जर्नलिस्ट मीडिया काउन्सिल
एडिटर एंड जर्नलिस्ट मीडिया काउन्सिल के डूंगरपुर जिला संयोजक राकेश खिंची ने प्रेस नोट जारी कर मीडिया संस्थानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर कड़ी निंदा व्यक्त की है | जिला संयोजक राकेश खींची ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि केंद्र सरकार के अधीन आयकर विभाग की ओर से दैनिक भास्कर अखबार व भारत समाचार टीवी चैनल के कार्यालयों पर छापे की कार्रवाई की गई है | जिला संयोजक राकेश खींची ने बताया कि पिछले 4 माह में मीडिया संस्थानों के मुख्य पृष्ठ पर कोरोना से जूझ रहे आम इंसान की दुख भरी कहानियों को प्रकाशित कर सरकार और जनता के बिच सेतु के रूप में काम किया | केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए इन्हें बदला लेने का माध्यम बना रही है | जिला उपाध्यक्ष विवेक पाराशर , जिला सचिव संतोष व्यास सहित कई पदाधिकारियों ने मिडिया संस्थानों पर आयकर छापे की कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि मीडिया संस्थानों पर आयकर विभाग की कार्यवाही मिडिया की स्वतंत्रता को दबाने का प्रयास किया जा रहा है । केंद्र सरकार की इस कार्रवाई की काउन्सिल निंदा करता है।