मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने ली बैठक ,डूंगरपुर कलेक्ट्रेट के आईटी केंद्र से कलेक्टर सुरेश कुमार ओला व एसपी सुधीर जोशी सहित अन्य अधिकारी वीसी से बैठक में जुड़े
डूँगरपुर।। प्रदेश के मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार को प्रदेश के सभी कलेक्टर व एसपी सहित अन्य अधिकारियो की वीसी के जरिये बैठक ली | डूंगरपुर कलेक्ट्रेट के आईटी केंद्र से डूंगरपुर कलेक्टर सुरेश कुमार ओला व एसपी सुधीर जोशी सहित अन्य अधिकारी वीसी से जुड़े | बैठक में मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने प्रदेश के सभी जिलो में 2 अक्टूबर से शुरू हो रहे प्रशासन गाँवों के संग अभियान के सफल क्रियान्वयन व तैयारियों को लेकर अधिकारियो से चर्चा की | बैठक में मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने अधिकारियो को अभियान के प्रचार-प्रसार करने के निर्देश के साथ अभियान के तहत पंचायतो में लगने वाले शिविरों में कोरोना गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए | उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियो को शिविर में आने वाले ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर समाधान के निर्देश दिए साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं से वंचित पात्र लोगो को योजनाओं से जोड़कर उन्हें लाभाव्नित करने के भी निर्देश दिए | वही बैठक में मुख्य सचिव ने प्रदेश में बढ़ रहे साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए तैयार की जाने वाली कार्ययोजना को लेकर जिले के सभी एसपी से सुझाव भेजने के निर्देश दिए है |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/-YcZZLpp-sQ\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>