डूंगरपुर । जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने बाइक चोरी की 50 से ज्यादा वारदातें कबूली है। कोतवाली थानाधिकारी दिलीप दान चारण ने बताया कि 13 अगस्त को शहर के जिला अस्पताल के पास हिराता निवासी गटूलाल कटारा की बाइक चोरी हुई थी जिस पर मामला दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया था। मामले में पुलिस ने जिले के भुवाली गांव निवासी गणपत डामोर और रामलाल डामोर को गिरफ्तार करते हुए उनसे चोरी की बाइक जप्त कर ली। इसके बाद पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पिछले 3 साल से बाइक चोरी का काम कर रहे हैं और पड़ोसी राज्य गुजरात के विभिन्न जिलों सहित डूंगरपुर शहर में बाइक चोरी की 50 से ज्यादा वारदातें कबूली है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर उनके मकान के आसपास और खेतों से चोरी की 15 बाइक भी जब्त की है। सीआई दिलीप दान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शराब पीने के शौकीन है और मौज शौक के लिए बाइक चोरी की वारदातें करते थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/MxPNOR5pKYE\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>