डूंगरपुर| जिले के बिछीवाडा थाना क्षेत्र के एक गाँव में युवक का प्रेमिका के घर के बाहर खुद की गर्दन पर चाक़ू से वारकर आत्महत्या का प्रयास का मामला सामने आया है | युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है | पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी सुनील 12 जुलाई को अपने गांव की ही एक नाबालिग प्रेमिका को गुजरात भगा ले गया था | जिसके बाद 3 अगस्त को नाबालिग के परिजन उसे गुजरात से घर वापस लेकर आये थे | इसके बाद आज युवक सुनील अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा और शादी करने की बात को लेकर हंगामा किया और चाक़ू से खुद की गर्दन पर वार कर आत्महत्या करने की कोशिश की | सुनील को गंभीर अवस्था में परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है | वही नाबालिग के रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/Wa2plsTK_nA\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>